श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
सुश्री शगुन तोषनीवाल (सुपुत्री श्रीमती श्वेता - श्री अमरनाथ तोषनीवाल) उम्र 7 वर्ष को राज्यस्तरीय कराटे चैम्पिनशिप प्रतियोगिता में अपनी आयु ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने पर । मो. : 98291 97170