क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा परकोटा में होली स्नेह मिलन एवं सामूहिक गोठ

क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा परकोटा में होली स्नेह मिलन एवं सामूहिक गोठ

क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा परकोटा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन एवं सामूहिक गोठ का आयोजन दिनांक 2 मार्च 2018 को आनन्दबाड़ी में करने जा रही है। कार्यक्रम के संयोजक श्री द्वारकादास जाजू (जाट के कुंए का रास्ता) ने बताया कि गोठ में सायं 6.30 बजे से तम्बोला के साथ ही कच्ची रसोई और अंत में लकी ड्रा में आकर्षक उपहार का कार्यक्रम भी रखा गया है।
सभा के अध्यक्ष श्री मोतीचन्द कचोलिया व मंत्री श्री ओमप्रकाश मांधना तथा समारोह के सह आयोजक क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन परकोटा की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता मांधना एवं मंत्री श्रीमती उर्मिला लोहिया ने बताया कि गोठ के टिकिट का मूल्य 100/- रूपये रखा गया है।
28 फरवरी तक टिकिट प्राप्ति हेतु -
सह संयोजक श्री संदीप शारदा (9829052952)
श्री बालकिशन राठी (9982956132)
श्रीमती ममता जाखोटिया (9351450440)
श्रीमती शशि साबू (9829247232)
अन्य टिकट वितरण केन्द्र
सोनी स्टोर, के.जी.बी. का रास्ता, जौहरी बाजार (9414265717) मनमोहन किराना स्टोर, सौंथलियों का रास्ता (7737751599) गंगाबक्स मूंदड़ा किराना मर्चेन्ट, 377, त्रिपोलिया बाजार (9829017421) सम्पत नमकीन भण्डार, बाबा हरिशचन्द्र मार्ग (9314259503) आर.एस. मनी चेंजर, आमेर रोड़ (9414052160) माहेश्वरी ज्वैल्स, जाट के कुंए का रास्ता (9314512846)
सभी समाज बंधुओं से अनुरोध है कि कृपया अधिक- से-अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का आनन्द लें।