अन्तर्विद्यालयी स्पोर्ट्स मीट HARMONY का आयोजन

अन्तर्विद्यालयी स्पोर्ट्स मीट HARMONY का आयोजन

INTER SCHOOL SPORTS MEET Harmony - 2018 28th to 30th NOVEMBER 2018 at SMS Stadium
ECMS द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के शिक्षार्थियों की खेलकूद प्रतिभाओं को निखारने के लिये अन्तर्विद्यालयी स्पोर्ट्स मीट HARMONY का आयोजन 2016 से प्रारम्भ किया गया। 2016 एवं 2017 में तीन दिवसीय यह आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में अत्यंत उल्लास से सम्पन्न हुए। वर्ष 2018 में HAMONY का आयोजन पहली बार विख्यात सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 से 30 नवम्बर को होने जा रहा है।
HARMONY प्रतियोगिताओं के प्रतिवर्ष नियमित आयोजन एवं विद्यालयों में स्पोर्ट्स एरिना के निर्माण का सुपरिणाम यह है कि हमारे विद्यालयों के शिक्षार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में जीत का परचम फहरा कर समाज के विद्यालयों का गौरव बढ़ा रहे हैं।