नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
ई.सी.एम.एस. ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख जगाने के साथ-साथ ही सभी के लिए खेल और व्यायाम हेतु 1 मई 2017 से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर के प्रांगण में नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जन सामान्य हेतु प्रवेश प्रारम्भ किया । यहाँ जिमनेजियम के साथ-साथ बॉस्केट बॉल, बॉलीबाल, टेबल टेनिस, स्कैटिंग, मार्शल आर्ट / कराटे, स्क्वैश, बैडमिंटन और चैस जैसे खेलों का प्रशिक्षण विख्यात प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।