स्पर्धा स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2018 सम्पन्न

स्पर्धा स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2018 सम्पन्न

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा श्री रामदास राठी मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित ‘स्पर्धा’ स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2018 का आयोजन 12 से 19 अगस्त तक एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल, एमपीएस-जवाहर नगर स्कूल, रियॉन इंटरनेशनल स्कूल-मानसरोवर, सवाईमानसिंह स्टेडियम व जय क्लब में करवाया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री पंकज भाला एवं कोषाध्यक्ष श्री नितिन जागेटिया थे।
अर्थ मंत्री श्री सोनू लढ्ढ़ा के अनुसार कार्यक्रम में कुल 803 प्रतियोगियों ने भाग लिया जो अब तक का कीर्तिमान है।
क्रीड़ा सचिव श्री अंकित काबरा ने नवयुवक मण्डल की तरफ से मुख्य अतिथि श्री सुनील-अर्चना तोतला, विशिष्ट अतिथि श्री दामोदर-सुनीता फलोड़, उद्घाटनकर्ता श्री विनीश-शालिनी मालपानी, स्वागताध्यक्ष श्री योगेश-जशोदा मूंधड़ा, ट्रॉफी प्रायोजक श्री राहुल-श्री केशव मनिहार का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से ही यह आयोजन इतने विशाल स्तर पर हो पाया है।
मण्डल उपाध्यक्ष श्री आशीष जाखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम के SPONSORS : Surya Marketing, Hindustan Tradecom, Jaipur Weaver Kiran Polyfab Pvt. Ltd., A.S. Finaysis Ventures LLP, Gallons, Swastika Electricals & Fertilizers, Golden Devine, Shree Mobile Store, Fort, Bhala Finance, The Metropolitan Club of Jaipur के नाम इस स्पर्धा के साथ जुड़ने से कार्यक्रम में चार-चांद लग गये।
मण्डल कार्यालय सचिव श्री आदित्य झंवर एवं सह सचिव श्री अनिल झंवर ने बताया कि खेल संयोजक सर्वश्री हर्ष भाला, गोविन्द मिमानी, रोहन बजाज, प्रिंस माहेश्वरी, नितेश साबू, कपिल बजाज, हिमांशु भाला, अखिल भाला, विक्रम धूत, अंकित डागा, महेश मालू, क्षितिज कालानी, विनायक मूंदड़ा, शुंभाशु काबरा, आशुतोष काबरा, रौनक मालू, अनुज मूंदड़ा के साथ ही सर्वश्री अरुण बाहेती, सुमित काबरा, राहुल जाजू, कैलाश मिमानी, अभिनव परवाल, केशव मालू, कार्तिक पटवारी, विष्णु बिड़ला, पंकज चितलांग्या के साथ ही सुश्री राधिका बजाज, पूजा काबरा, दीक्षा भाला एवं चिंकी काबरा का भी भरपूर योगदान रहा।
मण्डल अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश धूत एवं सचिव श्री अजय सारड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि मण्डल के हर कार्यक्रम में सभी का भरपूर प्रेम एवं सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।