महेश मेला-2018 सानन्द सम्पन्न

महेश मेला-2018 सानन्द सम्पन्न

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित 54वां महेश मेला 9 सितम्बर को तिलक नगर विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेला संयोजक श्री गिरधर सोढ़ानी एवं मेला कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक मूंधड़ा ने बताया कि इस बार मेले को ‘पिकॉक थीम’ में सजाकर अनुपम स्वरूप प्रदान किया गया। मेले का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री राजेश काबरा के कर-कमलों द्वारा किया गया।
मण्डल कोषाध्यक्ष श्री मनीष जाजू ने अभूतपूर्व योगदान देने पर मुख्य प्रायोजक Qutone Tiles का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। मेले में निःशुल्क ज्यूस की व्यवस्था श्री केसरलाल कचोलिया (फाल्यावास वाले), निःशुल्क पानी की व्यवस्था श्री राधेश्याम ओम सोढ़ानी द्वारा की गई तथा निःशुल्क किड्स जोन श्री मामराज रोशन अजमेरा (अचरोल) द्वारा उपलब्ध कराई गई।
मण्डल उपाध्यक्ष श्री अभिषेक मांधना के अनुसार इस बार मेले में भगवान महेश की बर्फ से निर्मित अलौकिक झांकी आशीष रामदास मंत्री परिवार द्वारा सजाई गई। मेले के दौरान बारिश होने के बावजूद मेले में आये हुए समाज बंधुओं ने मुम्बई से आये डांस गु्रप द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों का पूरा लुफ्त उठाया।
लकी ड्रा के प्रायोजक :-
प्रथम पुरस्कार-Sony LED TV श्री अमित सुमित मनिहार (मलाई वाले)
द्वितीय पुरस्कार - Microwave Oven श्री संजय काबरा (Top Star Granite)
तृतीय पुरस्कार - Sound System श्री अशोक पचीसिया
10 सांत्वना पुरस्कार-श्री मनीष दिनेश जाजू (गोविन्दम टाईल्स एण्ड सैनेट्री)
5 सांत्वना पुरस्कार-लातिम ग्रुप
51 प्रथम आगंतुक कपल्स को पुरस्कार, श्री रवि बंग (Bank Basket)
समाज बंधुओं के आवागमन को सरल एवं कम खर्चीला बनाने हेतु ऊबर टैक्सी द्वारा डिस्काउंट रेट पर कैब सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
नवयुवक मण्डल अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश धूत व सचिव श्री अजय सारड़ा ने मेले के सुव्यस्थित आयोजन के लिए मेला संयोजक, कोषाध्यक्ष, सभी सह संयोजकों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।