जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा ‘रजत जयंती वर्ष’ पर अनेक कार्यक्रमों का निर्णय

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा ‘रजत जयंती वर्ष’ पर अनेक कार्यक्रमों का निर्णय

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा की दिनांक 2 सितम्बर को हुई कार्यसमिति की मीटिंग में वर्तमान में चल रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के संबंध में चर्चा हुई तथा दिनांक 15 अक्टूबर तक इस कार्य को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। कार्यसमिति में जमवारामगढ़ के श्री राजेश राठी के निधन के कारण उनके स्थान पर श्री मामराज अजमेरा तथा कार्यकारी मण्डल में श्री भगवान लढ्ढ़ा, जमवारामगढ़ को मनोनीत किया गया। प्रदेश कार्यकारी मण्डल में श्री गोविन्द परवाल के स्थान पर श्री बृजेश कुमार लढ्ढ़ा एवं श्री प्रदीप बिन्नानी के स्थान पर श्री राजेश काबरा (अम्बाबाड़ी) को मनोनीत किया गया। श्री नवल किशोर झंवर को विधान संशोधन समिति का संयोजक मनोनीत किया गया।
रजत जयंती समारोह’ भव्यतापूर्वक मनाने पर चर्चा हुई जिसमें कार्यक्रम मुख्य संयोजक, सम्मान समारोह संयोजक, परिचय स्मारिका व विज्ञापन संयोजक, अर्थ संयोजक एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करने के संबंध में चर्चा हुई तथा अंत में 11 सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, प्रदेश मंत्री श्री रमेश परवाल, जिला अध्यक्ष श्री रामअवतार आगीवाल, जिला मंत्री श्री कन्हैयालाल छापरवाल, जिला अर्थ मंत्री श्री बजरंग लाल बाहेती, उपाध्यक्ष श्री श्यामदास मंत्री एवं श्री महेश परवाल, चारों क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष सर्वश्री मोतीचन्द कचोलिया, सुरेन्द्र बजाज, नवल किशोर झंवर एवं महेश (गोविन्द) परवाल के नाम शामिल किये गये। यह कमेटी सभी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श करके निर्णय लेगी।
जिला सभा द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अविवाहित युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया। जिसके संबंध में फार्म इसी पुस्तिका में प्रकाशित किया जा रहा है। सम्पर्क सूत्र : अध्यक्ष-रामअवतार आगीवाल (9413341614), मंत्री-कन्हैयालाल छापरवाल (9829277283), अर्थ मंत्री-बजरंग लाल बाहेती (9829079200) एवं संयोजक-मालचन्द बाहेती (9829461340)।