जयपुर जिला माहेश्वरी सभा का स्थापना दिवस 

  जयपुर जिला माहेश्वरी सभा का स्थापना दिवस 

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा का स्थापना दिवस दिनांक 9 जनवरी 2018 (मंगलवार) को सायं 6 बजे से माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर, जयपुर में मनाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक श्री पवन बजाज (मुरलीपुरा) मो. 9887550040 ने बताया कि इस अवसर पर युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए महासभा से सम्बद्ध वक्ता को आमंत्रित किया जा रहा है। जिला सभा मंत्री श्री कन्हैयालाल छापरवाल मो.- 9829277283 ने बताया कि इस अवसर पर जिला सभा द्वारा वर्तमान सत्र की परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया जायेगा।