महेश एक्सपो-2017
Mahesh Expo – 2017 (TRADE FAIR, EXHIBITION CUM SALE)
23-24-25 दिसम्बर, 2017 प्रातः 11 से सायं 7.30 बजे तक
आयोजक : श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर
सहभागिता : श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा माहेश्वरी व्यापारी बंधुओं के व्यवसायों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने तथा महिला व्यवसासियों व लघु उद्यमियों को अत्यन्त रियायती दरों पर स्टॉल्स आवंटित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय विशाल व्यापार मेला एवं विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन माहेश्वरी विद्यालय (MHS), तिलक नगर, जयपुर प्रांगण में प्रथम बार किया जा रहा है।
प्रमुख रियल एस्टेट डवलपर्स Coral Group द्वारा प्रायोजित तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Company के सहयोग से हो रहे महेश एक्सपो में विशाल डोम्स में लगभग 150 स्टॉल्स व पैवेलियन्स होंगे जहाँ अलग-अलग जोन में विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
आगन्तुकों के लिए Food Court तथा बच्चों के लिए Fun Zone के अतिरिक्त महेश एक्सपो में CONFERENCE FACILITY भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन हर 2 घंटे में GNX Footwear Lucky Draw तथा अंतिम दिन GNX Footwear Mega Lucky Draw के साथ ही विभिन्न मनोरंजक व उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पारस्परिक व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए महेश एक्सपो में सिर्फ माहेश्वरी व्यवसायियों के उत्पाद व सेवाएं प्रदर्शित की जाएंगी, परन्तु एक्सपो में प्रवेश सभी के लिए खुला रहेगा। (ENTRY OPEN FOR ALL)
प्रवेश शुल्क 20/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। समाज बंधुओं को निःशुल्क पास डाक/कोरियर से प्रेषित किए जा रहे है तथा उन्हें गोल्ड कार्ड से भी निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। निःशुल्क प्रवेश पासेज समाज कार्यालय में तथा कार्यकारिणी सदस्यों के पास भी उपलब्ध रहेंगे।
समाज (ECMS) द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को उनके परिवार के लिए निःशुल्क प्रवेश पत्र दिए जाएंगे।
आयोजन समिति
आशीष काबरा (संयोजक), मनोज बिड़ला (अर्थ संयोजक), दीपक सारड़ा (समन्वयक), विमल सारड़ा (संगठन एवं प्रचार मंत्री)
भगवान लढ्ढ़ा (सह संगठन एवं प्रचार मंत्री), अशोक खटोड़ (सांस्कृतिक मंत्री)
सदस्य : शिवशंकर कोठ्यारी, विपिन तोतला, राजेश काबरा, पवन बजाज (मुरलीपुरा), राकेश सारड़ा, पंकज कोठ्यारी, गोपाल राठी, अशोक मारू, हर्षुल कोठ्यारी, सिद्धार्थ बिड़ला, हरीश राठी, बृजेश मोदानी, गोपाल जाजू, संजय बियानी, महेन्द्र तापड़िया, कौशल सोनी, मुकेश बाहेती, विश्वनाथ सिगची, के.जी. होलानी, विजय सारड़ा, नवनीत आगीवाल, जतिन बाहेती, गौरांग मांधना, राजीव बागड़ी, अभिनव परवाल, शोभित लढ्ढ़ा, नवीन मूंदड़ा मनोज तोतला, विनोद मारू, संदीप झंवर, कमलेश लढ्ढ़ा, विष्णु तोषनीवाल, राजेश हुरकट, अनिल अजमेरा, संजय फलोड़, अनिल मालपानी, कृष्ण कुमार तोषनीवाल, जयंत बाहेती, राजेन्द्र जाजू, प्रवीण सोमानी,नवीन सोमानी, द्वारकादास भण्डारी, पुरुषोत्तम लढ्ढ़ा, गोविन्द राठी, गोविन्द झंवर, नटवर माहेश्वरी, नवीन हुरकट, वैभव बिड़ला, केशव मालू, जितेन्द्र मालू, तरुण खटोड़, राम कासट, श्याम राठी, विष्णु सोमानी, अनुज सोनी, संदीप मूंदड़ा, दीपक बियानी, कमल बाहेती, मनोज भरानी
श्रीमती ज्योति तोतला, अल्पना सारड़ा, ममता जाखोटिया, अन्नपूर्णा जाजू, उमा परवाल, सुनीता सोमानी, पूनम आगीवाल, सुनीता बिड़ला, ममता जाजू, मीरा मारू, उमा हुरकट, उषा खटोड़, मीना सारड़ा, मीनू मोदानी
परामर्श समिति
सत्यनारायण काबरा - जे.डी. (उपाध्यक्ष), नथमल मालू (उपाध्यक्ष-वित्त), पवन बजाज एवं राजेश गगरानी (संयुक्त मंत्री), भंवरलाल लोहिया (अर्थ मंत्री), बेणीप्रसाद कचोलिया (कोषाध्यक्ष), आत्माराम काबरा (भवन मंत्री), हनुमान सहाय तोषनीवाल (भण्डार मंत्री), रविन्द्र झंवर (विवाह प्रकोष्ठ मंत्री), श्रीमती अनीता काबरा (अध्यक्ष-महिला परिषद्), श्रीमती स्नेहलता साबू (सचिव- महिला परिषद्), चन्द्रप्रकाश धूत (अध्यक्ष-नवयुवक मण्डल), अजय सारड़ा (सचिव-नवयुवक मण्डल)
23-24-25 दिसम्बर, 2017 प्रातः 11 से सायं 7.30 बजे तक
आयोजक : श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर
सहभागिता : श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा माहेश्वरी व्यापारी बंधुओं के व्यवसायों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने तथा महिला व्यवसासियों व लघु उद्यमियों को अत्यन्त रियायती दरों पर स्टॉल्स आवंटित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय विशाल व्यापार मेला एवं विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन माहेश्वरी विद्यालय (MHS), तिलक नगर, जयपुर प्रांगण में प्रथम बार किया जा रहा है।
प्रमुख रियल एस्टेट डवलपर्स Coral Group द्वारा प्रायोजित तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Company के सहयोग से हो रहे महेश एक्सपो में विशाल डोम्स में लगभग 150 स्टॉल्स व पैवेलियन्स होंगे जहाँ अलग-अलग जोन में विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
आगन्तुकों के लिए Food Court तथा बच्चों के लिए Fun Zone के अतिरिक्त महेश एक्सपो में CONFERENCE FACILITY भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन हर 2 घंटे में GNX Footwear Lucky Draw तथा अंतिम दिन GNX Footwear Mega Lucky Draw के साथ ही विभिन्न मनोरंजक व उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पारस्परिक व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए महेश एक्सपो में सिर्फ माहेश्वरी व्यवसायियों के उत्पाद व सेवाएं प्रदर्शित की जाएंगी, परन्तु एक्सपो में प्रवेश सभी के लिए खुला रहेगा। (ENTRY OPEN FOR ALL)
प्रवेश शुल्क 20/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। समाज बंधुओं को निःशुल्क पास डाक/कोरियर से प्रेषित किए जा रहे है तथा उन्हें गोल्ड कार्ड से भी निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। निःशुल्क प्रवेश पासेज समाज कार्यालय में तथा कार्यकारिणी सदस्यों के पास भी उपलब्ध रहेंगे।
समाज (ECMS) द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को उनके परिवार के लिए निःशुल्क प्रवेश पत्र दिए जाएंगे।
आयोजन समिति
आशीष काबरा (संयोजक), मनोज बिड़ला (अर्थ संयोजक), दीपक सारड़ा (समन्वयक), विमल सारड़ा (संगठन एवं प्रचार मंत्री)
भगवान लढ्ढ़ा (सह संगठन एवं प्रचार मंत्री), अशोक खटोड़ (सांस्कृतिक मंत्री)
सदस्य : शिवशंकर कोठ्यारी, विपिन तोतला, राजेश काबरा, पवन बजाज (मुरलीपुरा), राकेश सारड़ा, पंकज कोठ्यारी, गोपाल राठी, अशोक मारू, हर्षुल कोठ्यारी, सिद्धार्थ बिड़ला, हरीश राठी, बृजेश मोदानी, गोपाल जाजू, संजय बियानी, महेन्द्र तापड़िया, कौशल सोनी, मुकेश बाहेती, विश्वनाथ सिगची, के.जी. होलानी, विजय सारड़ा, नवनीत आगीवाल, जतिन बाहेती, गौरांग मांधना, राजीव बागड़ी, अभिनव परवाल, शोभित लढ्ढ़ा, नवीन मूंदड़ा मनोज तोतला, विनोद मारू, संदीप झंवर, कमलेश लढ्ढ़ा, विष्णु तोषनीवाल, राजेश हुरकट, अनिल अजमेरा, संजय फलोड़, अनिल मालपानी, कृष्ण कुमार तोषनीवाल, जयंत बाहेती, राजेन्द्र जाजू, प्रवीण सोमानी,नवीन सोमानी, द्वारकादास भण्डारी, पुरुषोत्तम लढ्ढ़ा, गोविन्द राठी, गोविन्द झंवर, नटवर माहेश्वरी, नवीन हुरकट, वैभव बिड़ला, केशव मालू, जितेन्द्र मालू, तरुण खटोड़, राम कासट, श्याम राठी, विष्णु सोमानी, अनुज सोनी, संदीप मूंदड़ा, दीपक बियानी, कमल बाहेती, मनोज भरानी
श्रीमती ज्योति तोतला, अल्पना सारड़ा, ममता जाखोटिया, अन्नपूर्णा जाजू, उमा परवाल, सुनीता सोमानी, पूनम आगीवाल, सुनीता बिड़ला, ममता जाजू, मीरा मारू, उमा हुरकट, उषा खटोड़, मीना सारड़ा, मीनू मोदानी
परामर्श समिति
सत्यनारायण काबरा - जे.डी. (उपाध्यक्ष), नथमल मालू (उपाध्यक्ष-वित्त), पवन बजाज एवं राजेश गगरानी (संयुक्त मंत्री), भंवरलाल लोहिया (अर्थ मंत्री), बेणीप्रसाद कचोलिया (कोषाध्यक्ष), आत्माराम काबरा (भवन मंत्री), हनुमान सहाय तोषनीवाल (भण्डार मंत्री), रविन्द्र झंवर (विवाह प्रकोष्ठ मंत्री), श्रीमती अनीता काबरा (अध्यक्ष-महिला परिषद्), श्रीमती स्नेहलता साबू (सचिव- महिला परिषद्), चन्द्रप्रकाश धूत (अध्यक्ष-नवयुवक मण्डल), अजय सारड़ा (सचिव-नवयुवक मण्डल)