माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बगरू

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, बगरू

वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आह्वान
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर रोड़, बगरू में वार्षिकोत्सव एवं सांस्ड्डतिक कार्यक्रम ‘‘आह्वान’’ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती सुमन शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान राज्य महिला आयोग, विशिष्ट अतिथि महोदया श्रीमती सरिता सोमानी, समाजसेवी, दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी, सचिव सीए. अनिल कुमार सारडा, कोषाध्यक्ष श्री शांतिलाल जागेटिया, समाज महामंत्री संजय माहेश्वरी आदि सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें बालकों द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘‘वसुधैव कुटुंबकम्’’ अर्थात ‘‘विश्व-दर्शन’’ पृष्ठभूमि पर आधारित था। इसी थीम पर बालक-बालिकाओं ने विभिन्न राष्ट्रों से जुड़े नृत्यों एवं गीतों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया और वैश्विक एकता का पवित्र संदेश दिया। इस अवसर पर पधारी मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान राज्य महिला आयोग एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता सोमानी, समाजसेवी ने आशीर्वाद स्वरूप छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने तथा कड़ी मेहनत व लगन के साथ उसे प्राप्त करने का संदेश दिया। अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए विद्यार्थियों को विनम्रता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अध्ययनशील बनें रहने तथा देश, समाज, परिवार तथा मानव मात्र के प्रति दया की भावना रखने का संदेश दिया। समाज के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया और आशीर्वाद वचन में छात्रों को भारत की अखण्डता को बनाए रखने एवं विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान के संबंध में बताते हुए कहा कि किस प्रकार से छात्र मार्ग में आने वाली परेशानियों को दूर करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री उमेश शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इसी अवसर पर विद्यालय विवरण पत्रिका ‘‘कैनवास’’ का विमोचन भी किया गया।
• दिनांक 06 अप्रैल 2017 को सत्र का शुभारम्भ कर नवीन छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। नवीन सत्र के इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रों को संबोधित किया।
• दिनांक 15 अप्रैल 2017 को विद्यालय की कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर लाल वर्ग, द्वितीय स्थान पर नील वर्ग एवं तृतीय स्थान पर हरित वर्ग रहा।
• दिनांक 18 अप्रैल 2017 को कक्षा एक एवं दो के छात्रों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
• दिनांक 26 अप्रैल 2017 को इंटर हाउस बुक मार्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया जिसमें हरित वर्ग प्रथम, नील वर्ग द्वितीय तथा लाल वर्ग तृतीय स्थान पर रहे।
• दिनांक 29 अप्रैल 2017 को कक्षा नवीं के छात्रों के लिए इंटर हाउस फोल्डर डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पीत वर्ग द्वितीय स्थान लाल वर्ग एवं तृतीय स्थान पर नील वर्ग रहा।