भावी योजनाएँ एवं कार्यक्रम
महेश एक्सपो 2017 (Exhibition Cum Sale) - समाज के व्यापारियों तथा लघु व मध्यम उद्योगों के उत्पादों को विक्रय प्रोत्साहन देने एवं समाज बन्धुओं के मध्य परस्पर व्यापार बढ़ाने के लिए उनके विभिन्न उत्पादों से समाज बंधुओं को अवगत करवाने हेतु 23 से 26 दिसम्बर 2017 को Jaipur Maheshwari Human Resources & Business Development Exchange के तत्वावधान में 4 दिवसीय महेश एक्सपो 2017 का भव्य एवं विशाल आयोजन माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर में किया जायेगा। इसमें सिर्फ माहेश्वरी उद्यमियों की ही भागीदारी रहेगी तथा लघु एवं कुटीर उद्योग संचालित करने वाले समाज बन्धुओं एवं महिलाओं को रियायती दर पर स्टॉल आवंटित किये जायेंगे। संयोजक : श्री आशीष काबरा, अर्थ संयोजक : श्री मनोज बिड़ला, समन्वयक : श्री दीपक सारड़ा
अप्रवासी (NRI) समाज बंधुओं का महासम्मेलन : विदेशों में प्रवास कर रहे श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के बंधुओं का दो दिवसीय महासम्मेलन 26-27 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किया जायेगा। संयोजक : श्री राजेन्द्र साबू
इस सत्र में 700 दिवस की अब तक की यात्रा में समाज के विकास हेतु आप सभी से मिले अपार जनसमर्थन व सहयोग के लिए हम हृदय से आभारी हैं। हमें विश्वास है कि समाजोत्थान के कार्यों में हमारे साथ आपकी सहभागिता ऐसे ही बनी रहेगी।
अप्रवासी (NRI) समाज बंधुओं का महासम्मेलन : विदेशों में प्रवास कर रहे श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के बंधुओं का दो दिवसीय महासम्मेलन 26-27 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किया जायेगा। संयोजक : श्री राजेन्द्र साबू
इस सत्र में 700 दिवस की अब तक की यात्रा में समाज के विकास हेतु आप सभी से मिले अपार जनसमर्थन व सहयोग के लिए हम हृदय से आभारी हैं। हमें विश्वास है कि समाजोत्थान के कार्यों में हमारे साथ आपकी सहभागिता ऐसे ही बनी रहेगी।