कृष्णाधाम वृद्धाश्रम

 कृष्णाधाम वृद्धाश्रम

श्री अभिषेक पंसारी पुत्र श्री राधेश्याम पंसारी द्वारा आश्रमवासियों को हरिद्वार प्रस्थान के समय वेलकम किट प्रदान किया। साथ ही आश्रम हेतु 1 पीपा खाद्य तेल एवं एक सोफा सेट (4 पीस) भेंट किया।
श्री गिरिराज दास जाजू (जाट के कुंए का रास्ता) द्वारा आश्रम को 51000/- (इक्यावन हजार) रुपये स्थायी कोष बनाने हेतु भेंट किये। प्रेरक-श्री तेजकरण चौधरी।
श्री जानकी प्रसाद मूंदड़ा (मूंदड़ा एक्सपोर्ट प्रा. लि., विद्याधर नगर) ने आश्रम को लागत अनुसार प्रतिमाह सब्जी का सहयोग एक वर्ष के लिए देने हेतु स्वीकृति दी है। सब्जी खर्च 6500/- रूपये लगभग प्रतिमाह।
दिनांक 4 अक्टूबर 2017 को श्री बी.डी. शारदा, शास्त्री नगर निवासी द्वारा कृष्णधाम में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया जिससे आश्रम एवं आश्रमवासियों को सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाहन हुआ। श्रीमती मीता लखोटिया धर्मपत्नी श्री प्रमोद लखोटिया द्वारा सभी को प्रसाद एवं नाश्ता करवाया गया।
हरिद्वार भ्रमण पर जाने के लिए आश्रम से रेलवे स्टेशन व वापसी पर रेलवे स्टेशन से आश्रम तक लाने के लिए बस व्यवस्था श्री अशोक मालू (मानद् शिक्षा सचिव MGPS) द्वारा करवाई गयी एवं श्री गजेन्द्र जी ने आत्मीयता से सहयोग दिया।
दिनांक 16 से 19 सितम्बर 2017 तक आश्रमवासियों को हरिद्वार भ्रमण हेतु ले गए। आश्रमवासियों ने ऋषिकेश स्नान, हरिद्वार स्नान, कनखल भ्रमण, उडन खटोले से मनसा माता के दर्शन कर आनंदित हुए। हरिद्वार में रहने व खाने की व्यवस्था श्री कैलाश सोनी (मंत्री-श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर, अध्यक्ष-पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा) द्वारा हरिद्वार स्थित भवन में निःशुल्क की गई।
हरिद्वार भ्रमण सहयोगी स्वयं के खर्चों पर आश्रमवासियों की सेवार्थ गए। संयोजक-श्री मालचन्द बाहेती, श्री रामअवतार आगीवाल (अध्यक्ष-जयपुर जिला माहेश्वरी सभा), श्री रमेश परवाल (प्रदेश मंत्री-पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा), श्री सत्यनारायण सोमानी (निवर्तमान मुख्य प्रबंधक BOB) श्री राकेश बाहेती का एवं कृष्णधाम के प्रबंधक श्री गोपाल तिवारी का सहयोग एवं सेवाएं काफी प्रशंसनीय रही।
सभी सहयोगियों एवं दानदाताओं का हार्दिक धन्यवाद।