विवाह पंजीयन शिविर 10 सितम्बर को
गत दिनों समाचार पत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि केन्द्र सरकार जल्द ही विवाह पंजीयन अनिवार्य करने जा रही है जो एक स्वागत योग्य कदम है अतः जयपुर जिला माहेश्वरी सभा 10 सितम्बर 2017 को नगर निगम जयपुर के सहयोग से विवाह पंजीयन शिविर का आयोजन एम.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल में करने जा रही है।
इस शिविर का लाभ जयपुर निवासी दम्पत्तियों के साथ वे भी ले सकते है जिनका विवाह जयपुर में सम्पन्न हुआ था। पंजीयन कराने के इच्छुक आवेदकों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी।
1. वर-वधु की अलग-अलग 1-1 पासपोर्ट साईज फोटो
2. वर-वधु की संयुक्त हाल ही में खिंचाई गई 3 फोटो (5ग3ण्5 की आड़ी फोटो)
3. वर-वधु का आयु प्रमाण पत्र
4. वर-वधु का वर्तमान पते का प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि
5. वधु के पिता का निवास प्रमाण पत्र
6. दो गवाहों (आवेदक के विवाह के समय बालिक हो) का निवास प्रमाण पत्र
7. दिनांक 22.05.2016 के पश्चात सम्पन्न विवाह के लिए शादी का दोनों पक्षों का कार्ड
इस शिविर में आवेदकों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ प्राप्त होगी। अतः प्रत्येक आवेदक से नगर निगम शुल्क, टाइपिंग, फाइल, नोटेरी इत्यादि कार्यों के व्यय हेतु 300/- रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। अधिक जानकारी हेतु आप शिविर के संयोजक श्री रामकिशन सोनी से मो.ः 9351422195 पर सम्पर्क कर सकते हैं। निगम द्वारा स्वीकार किये गये आवेदन पत्र 24 सितम्बर को आयोजन स्थल पर ही दिये जायेंगे। इस शिविर में जयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन सह आयोजक के रूप में होगी।
इस शिविर का लाभ जयपुर निवासी दम्पत्तियों के साथ वे भी ले सकते है जिनका विवाह जयपुर में सम्पन्न हुआ था। पंजीयन कराने के इच्छुक आवेदकों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी।
1. वर-वधु की अलग-अलग 1-1 पासपोर्ट साईज फोटो
2. वर-वधु की संयुक्त हाल ही में खिंचाई गई 3 फोटो (5ग3ण्5 की आड़ी फोटो)
3. वर-वधु का आयु प्रमाण पत्र
4. वर-वधु का वर्तमान पते का प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि
5. वधु के पिता का निवास प्रमाण पत्र
6. दो गवाहों (आवेदक के विवाह के समय बालिक हो) का निवास प्रमाण पत्र
7. दिनांक 22.05.2016 के पश्चात सम्पन्न विवाह के लिए शादी का दोनों पक्षों का कार्ड
इस शिविर में आवेदकों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ प्राप्त होगी। अतः प्रत्येक आवेदक से नगर निगम शुल्क, टाइपिंग, फाइल, नोटेरी इत्यादि कार्यों के व्यय हेतु 300/- रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। अधिक जानकारी हेतु आप शिविर के संयोजक श्री रामकिशन सोनी से मो.ः 9351422195 पर सम्पर्क कर सकते हैं। निगम द्वारा स्वीकार किये गये आवेदन पत्र 24 सितम्बर को आयोजन स्थल पर ही दिये जायेंगे। इस शिविर में जयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन सह आयोजक के रूप में होगी।