श्री कमल किशोर जी गांधी-सुप्रसिद्ध विचारक, ओजस्वी वक्ता एवं समाज सेवी
श्री कमल किशोर रतनलाल गांधी – एक योग्य वकील एवं सफल व्यवसायी ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर एक श्रेष्ठ समाज सेवी है जो समाज के लिए कुछ करने में विश्वास रखते है | वर्ष 1946 में अकोला (महाराष्ट्र) में जन्मे वे एक श्रेष्ठ वाद-विवादी एवं राजनीति के अनुयायी एवं उस काल में भी महिलाओं के अधिकारों के लिये लड़ने वाले थे |
उनकी इस विशेषता ने उन्हें कॉलेज काल में एक केन्द्रीय स्थान पाने में सहायता की | अपने कॉलेज के दिनों में अर्थशस्त्र में स्वर्ण पदक जीत कर एक उत्तम छात्र ही नहीं बल्कि कॉलेज छात्र संघ के दो बार अध्यक्ष भी रहे |
आप सन 1973 में कलकत्ता चले आये और वहां अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया | कुछ ही वर्षो में आपने समस्त भारत में फैला दिया | वर्तमान में कई राज्यों में आपके भूमि एवं भवन सम्बन्धी कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है | आप कलकत्ता के तीन सम्मानित क्लबों एवं एक आधुनिक बहु विशेषता वाले अस्पताल के भागिदार भी है | आपने पश्चिमी बंगाल की राजनीति में सक्रीय भाग लिया एंव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे | आप कई वर्षों तक इस्टर्न इण्डिया गारमेंट्स मैन्यूफेक्चर्स एवं ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे | कलकत्ता के महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र ‘मनोहर दास कटरा’ के अग्नि काण्ड में नष्ट होने के बाद वापस बनाने एंव आधुनिकरण के लिए आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी |
आपने ‘माहेश्वरी मातोश्री सेवी ट्रस्ट’ के भी स्थापना की, जो वर्तमान में पूरे भारत में माहेश्वरी समाज की करीब 850 महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है |
श्री गांधी दुसरे कई समाज सेवी एवं चेरिटेबल संस्थानों से भी जुड़े हुए है और समाज को न केवल अपना श्रेष्ठ योगदान ही दे रहे है बल्कि समाज एवं खासतौर से महिलाओं के उत्थान के लिए आम जनता को भी इनसे जुड़ने का निरन्तर प्रयास कर रहे है |
उनकी इस विशेषता ने उन्हें कॉलेज काल में एक केन्द्रीय स्थान पाने में सहायता की | अपने कॉलेज के दिनों में अर्थशस्त्र में स्वर्ण पदक जीत कर एक उत्तम छात्र ही नहीं बल्कि कॉलेज छात्र संघ के दो बार अध्यक्ष भी रहे |
आप सन 1973 में कलकत्ता चले आये और वहां अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया | कुछ ही वर्षो में आपने समस्त भारत में फैला दिया | वर्तमान में कई राज्यों में आपके भूमि एवं भवन सम्बन्धी कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है | आप कलकत्ता के तीन सम्मानित क्लबों एवं एक आधुनिक बहु विशेषता वाले अस्पताल के भागिदार भी है | आपने पश्चिमी बंगाल की राजनीति में सक्रीय भाग लिया एंव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे | आप कई वर्षों तक इस्टर्न इण्डिया गारमेंट्स मैन्यूफेक्चर्स एवं ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे | कलकत्ता के महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र ‘मनोहर दास कटरा’ के अग्नि काण्ड में नष्ट होने के बाद वापस बनाने एंव आधुनिकरण के लिए आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी |
आपने ‘माहेश्वरी मातोश्री सेवी ट्रस्ट’ के भी स्थापना की, जो वर्तमान में पूरे भारत में माहेश्वरी समाज की करीब 850 महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है |
श्री गांधी दुसरे कई समाज सेवी एवं चेरिटेबल संस्थानों से भी जुड़े हुए है और समाज को न केवल अपना श्रेष्ठ योगदान ही दे रहे है बल्कि समाज एवं खासतौर से महिलाओं के उत्थान के लिए आम जनता को भी इनसे जुड़ने का निरन्तर प्रयास कर रहे है |