श्री माहेश्वरी समाज जयपुर की वेबसाइट का विधिवत लोकार्पण
दिनांक 13 जून 2016 को महेश नवमी के शुभ असवर पर श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की वेबसाइट www.shrimaheshwarisamaj.org का प्रमुख समाजसेवी हांगकांग प्रवासी श्री अशोक मूंदड़ा द्वारा विधिवत् लोकार्पण किया गया | वेबसाइट श्री अरुण कूलवाल – 7891220000 द्वारा तैयार की गई है | वेबसाइट में उपलब्ध जानकारियों के संबंध में ‘जयपुर माहेश्वरी पत्रिका’ के पिछले अंक मई 2016 में विस्तृत विवरण प्रकाशित किया जा चुका है |