स्व. श्री देवीनारायण पटवारी की 31वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर

स्व. श्री देवीनारायण पटवारी की 31वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर

स्व. श्री देवीनारायण पटवारी की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर रविवार, 17 सितम्बर 2017 को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक श्री माहेश्वरी सेवा सदन, चांदपोल बाजार, जयपुर पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में हृदय रोग, पेट रोग, नाक-कान-गला रोग, अस्थमा रोग, हड्डी रोग, मस्तिष्क रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं प्रदान की जायेगी।
श्री रामदास पटवारी, पटवारी कैटर्स (मो.- 98290 87521) द्वारा शिविर में सम्मिलित होकर लाभान्वित होने तथा साथ ही आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाने के लिए विनम्र अनुरोध किया गया है।