नवयुवक मण्डल चुनाव

नवयुवक मण्डल चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की कार्यकारिणी द्वारा नवयुवक मण्डल (सत्र 2016-19) के लिए रविवार, दिनांक 28 अगस्त, 2016 को होने वाले आगामी चुनाव के लिये श्री घनश्याम सोनी (पूर्व प्राचार्य, MHS) को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है | परामर्शक समिति के संयोजक श्री किशनदास झंवर तथा सदस्यों के रूप में श्री प्रभुदास मांधना, श्री सत्यनारायण काबरा (अम्बाबाड़ी), श्री प्रकाश काहल्या तथा श्री बिहारी लाल साबू के नाम तय किये गये | श्री बिहारी लाल साबू द्वारा लिखित रूप से असमर्थता व्यक्त करने पर समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) ने श्री बिहारी लाल साबू के स्थान पर श्री रामकृष्ण तापड़िया को मनोनीत किया है |