सोलर ऊर्जा समिति की स्थापना

सोलर ऊर्जा समिति की स्थापना

आज के जमाने में सोलर ऊर्जा के महत्व को देखते हुए तथा वैज्ञानिकों के द्वारा नवीनतम आविष्कारों के कारण सोलर ऊर्जा का महत्व और भी बढ़ गया है | केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा भी समय-समय पर सोलर ऊर्जा को काम में लेने हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है | सोलर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित कर बिजली की खपत को कम किया जा सकता है |
समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.) के निर्देशानुसार समाज द्वारा संचालित सभी विद्यालयों एवं कॉलेज में सोलर प्लांट लगाने का निश्चय किया गया है |
इस कार्य को पूर्णतया सफल बनाने हेतु श्री अशोक प्रकाश मूंदड़ा (इंडो भारत) के संयोजन में एक समिति का गठन किया गया है |
सर्वश्री अनिल साबू, राजीव लोईवाल, चेतन भंसाली नरेंद्र कचोलिया, विकास दम्माणी, प्रमोद राठी एवं राम कासट को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है |