श्री महेश सेवा रक्तदान का कीर्तिमान
श्री महेश सेवा एवं जयपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्री महेशचंद्र जी बियानी की पुण्य स्मृति में दिनांक 15 मई 2016 को माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS), विद्याधर नगर, जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ | संघ के अध्यक्ष मनोज तोतला व युवा संगठन के अध्यक्ष श्री वैभव सोमानी ने बताया कि सबके प्रयास से 360 युनिट रक्त एकत्रित करने पर सफल हुए है | कार्यक्रम के संयोजक श्री मुकुंद हुरकट व श्री विष्णु बियानी के साथ सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से यह सफलता मिली है |
शिविर का उद्घाटन समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा एवं मुख्य प्रायोजक श्री संजय बियानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया | युवाओं के साथ-साथ युवतियों में भी रक्तदान करने का जोश था | सभी रक्तदान करने का जोश था | अंत में संस्थाओं के सचिव श्री कपूर चंद तोतला, श्री अजय सारडा तथा संघ के चिकित्सा मंत्री श्री रामकिशन सोनी ने सभी रक्तदाताओं, कार्यकर्ताओं तथा बियानी परिवार का आभार जताया |
शिविर का उद्घाटन समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा एवं मुख्य प्रायोजक श्री संजय बियानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया | युवाओं के साथ-साथ युवतियों में भी रक्तदान करने का जोश था | सभी रक्तदान करने का जोश था | अंत में संस्थाओं के सचिव श्री कपूर चंद तोतला, श्री अजय सारडा तथा संघ के चिकित्सा मंत्री श्री रामकिशन सोनी ने सभी रक्तदाताओं, कार्यकर्ताओं तथा बियानी परिवार का आभार जताया |