श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर

स्नेही स्वजन, जय महेश !
‘प्रेरणा’ एक ऐसी शक्ति है जो व्यक्ति को सृजन, रचनात्मकता एवं सकारात्मकता की ओर मोड़ देती है | उत्कृष्ट प्रदर्शन जिस दरवाजे से बाहर आता है, उसकी चाबी का नाम है ‘प्रेरणा’ |
प्रेरणा, उत्साह, जोश और रोमांच से भरा माहौल स्वत: ही क्षमताओं को अच्छे प्रदर्शन में परिवर्तित कर देता है | इसका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है | प्रेरणा एक ऐसा रोमांचक भाव है जो हमारी भावनाओं को उदेलित करता है | अन्तर्मन के माध्यम से हम अपनी भीतरी शक्तियों से जुड़ जाते है और किसी भी चुनौती से निपटने के जूनून से भर उठते है | इससे हमारी ऊर्जा का स्तर भी बढ़ जाता है |
विभिन्न अध्ययनों का निष्कर्ष भी यही है कि प्रेरणाओं से भरा हुआ इंसान ज्यादा खुशमिजाज सकारात्मक व उदार होता है | वह चुनौतियों से खेलने के लिए तत्पर होता है – इसीलिए वह अपने लक्ष्य जल्दी हासिल कर लेता है | समाज सेवा के क्षेत्र में समाज बंधुओं का स्नेह एवं समाज के विकास की भावना सबसे बड़ी प्रेरणा शक्ति होती है | हमारा सौभाग्य है कि आप सभी के नियमित सम्पर्क में रहने का सुअवसर हमें निरंतर मिलता रहता है जिससे हमें नवीन विचार व प्रेरणा मिलती है – नई योजनाएँ बनाने व उनको कार्यरूप में परिणित करने की | आशा है आपका स्नेह व प्रेरणास्पद मार्गदर्शन हमें सदैव मिलता रहेगा |
समाज सदस्यों के लिए ‘माहेश्वरी गोल्ड कार्ड’ अब निशुल्क प्रेषित किए जा रहे है, उनका लाभ अवश्य उठाएँ |
18 से 80 वर्ष आयु वर्ग के समाज सदस्यों के लिए ‘निशुल्क दुर्घटना बीमा’ प्रभावी हो चूका है | कृपया आवश्यकता होने पर समाज कार्यालय को सूचित करें एवं बीमा कवरेज का लाभ प्राप्त करें |
स्वाधीनता दिवस से पूर्व एक विलक्षण व अदभुत सांस्कृतिक संध्या “सरजमी” 12 अगस्त की सायंकाल ECMS द्वारा माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर में आयोजित की जा रही है जो आपको राष्ट्र प्रेम से ओत – प्रोत कर देगी | कोलकाता के सुप्रसिद्ध ग्रुप ‘समन्वय-समवेत” द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखना न भूलें |
समाज का सबसे विशाल व लोकप्रिय आयोजन ‘सामूहिक गोठ व महेश मेला” इस वर्ष गणेश चतुर्थी के सिंजारे के शुभ दिन रविवार, 4 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी की सपरिवार उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है | आषाढ़ माह के बीतने से पूर्व काले मेघ हम पर मेहरबान हो गए है | आसमान पर बादलों का कोरस सा चल रहा है, धरती की गोद भर रही है और नदियाँ करवटें बदलने लगी है | आइए, अपनेपन के साथ मौसम के सुहानेपन का आनंद उठाएं, हमारे इस निवेदन के साथ
“तुम जो होशियार हो तो खुशबू से मोहब्बत रखना,
फूल तो फूल है, छूते ही बिखर जाएगा |”
सत्यनारायण काबरा (मा.न.) – अध्यक्ष – 9314501953
संजय माहेश्वरी – महामंत्री – 9828015989