महेश अस्पताल 

 महेश अस्पताल 

श्रीमती कमलेश देवी मालानी ने अपने स्व. पति श्री शंकरलाल मालानी पुत्र स्व. श्रीमती गुलाब देवी एवं स्व. श्री जगदीश नारायण मालानी, मौजमाबाद वालों की पुण्य स्मृति में अस्पताल में एक वार्ड के निर्माण एवं लेबर रूम के नवीनीकरण हेतु सहयोग प्रदान किया।
प्रणेता : श्री लालचन्द मालानी, श्री विजय कुमार मालानी एवं श्री रामअवतार आगीवाल।
श्री गोपालकृष्ण कालानी (सांभरलेक वाले) हाल निवासी टोंक फाटक द्वारा अपनी माताजी स्व. श्रीमती जोरावर देवी एवं पिता स्व. श्री किशनपाल जी कालानी की पुण्य स्मृति में    श्री गिर्राजधरण कालानी की प्रेरणा से अस्पताल को 165 लीटर क्षमता का (कीमत 40,000/- रु.) वाटर कूलर सेवार्थ भेंट किया गया।
श्री श्रीनारायण जी मालपानी, टोंक फाटक ने ‘पन्नाधाय सेवा कोष’ में 5,100 रूपये का सहयोग प्रदान किया।
श्रीमती रेखा भाला निवासी कालाडेरा द्वारा ‘पन्नाधाय सेवा कोष’ में 5,000 रूपये का सहयोग प्रदान किया गया।
आप सभी का बहुत-बहुत आभार एवं अभिनन्दन।
श्याम सुन्दर डागा, अध्यक्ष शंकर लाल राठी, मानद् सचिव