About Us
“उत्सव” श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन
(अन्तर्गत : श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर)
पी – 10, सेक्टर-2, विद्याधर नगर जयपुर |
फोन : 0141-2236743-44-67 फैक्स नं. 0141-2236745
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर शिक्षा के क्षेत्र में जयपुर में ख्याति प्राप्त संस्थाओं को स्थापित व कुशलतापूर्वक संचालित करने के साथ सामाजिक व मांगलिक कार्यों को आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण आधुनिक सुविधायुक्त भवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कई वर्षो से प्रयासरत था | अंत में 2003 में राज्य सरकार द्वारा जनोपयोगी भवन के निर्माण के लिए 5000 वर्ग मी. का भूखण्ड श्री माहेश्वरी समाज को आवंटित किया गया |
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के सभी माहेश्वरी बन्धु उच्च स्तर के भवन का निर्माण के लिये कृत संकल्प थे | वर्ष 2007 में उच्च सुविधायुक्त भवन का निर्माण पूर्ण कर समाज की सेवा में समर्पित कर दिया गया |
वर्तमाननद सत्र 2012-15 में भूतल पर बनी हुई रसोइयों की छत का उपयोग करते हुए प्रथम तल पर 5400 वर्ग फुट का वातानुकूलित हाल, साथ में रसोई व 2nd तल पर 8 डबल बैड व 2 चार बैड के वातानुकूलित शयनकक्ष और 3RD फ्लोर पर 6 बैड की वातानुकूलित डोरमेट्री निर्माण कराया गया है | पूर्ण भवन में कुल डबल बैड के-48, 4 बैड के – 12, 9 बैड की डोरमेट्री-4, 8 बैड डोरमेट्री-2 व 6 बैड की डोरमेट्री-एक है | ब्लॉक ‘ए’ व ‘बी’ को एक साथ बुक कराने वाले उपयोगकर्ता के अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखकर दोनों भवनों को आपस में जोड़ दिया गया है |