Abhinandan
अभिनन्दन - श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन (अन्तर्गत : श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर)
रामसिंहपुरा, धौलाई, वी. टी. रोड़ के सामने, मानसरोवर, जयपुर
Email – shrimaheshwarisamaj.jaipur@gmail.com
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का नवीन जनोपयोगी भवन ‘अभिनंदन’ मानसरोवर की भूमि का भू-उपयोग परिवर्तित करवाकर एवं समाज के नाम से पट्टा रजिस्टर्ड करवाकर ‘अभिनंदन’ में 6 सितम्बर, 2014 को भूमि पूजन सम्पन्न कर निर्माण कार्य द्रुत गति से प्रारम्भ कर दिया गया है |
इस नवीन भवन में 2 बेसमेंट (लोअर एवं अपर), स्टीलिट फलोर पर टू-व्हीलर पार्किंग, रिसेप्शन क्लब हाउस व गेम रूप की व्यवस्था है | इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर में एक बैंक्वेट हाल डबल हाईट में है |
इस भवन की 2nd मंजिल से लेकर छठी मंजिल तक 92 कमरे लेटबाथ सहित, 4 बड़े किचन, 4 छोटे किचन, 2 सर्विस काउन्टर, 2 डाइनिंग हाल तथा स्त्री-पुरुष की सुविधाओं हेतु अलग-अलग टॉयलेट की भी व्यवस्था है | इस नवीन भवन में 2 पैसेंजर लिफ्ट व 1 सामान हेतु लिफ्ट की भी व्यवस्था है | वर्तमान में इस भवन की निर्माण समिति के चेयरमैन श्री बजरंग लाल बाहेती, सचिव श्री विमल सिंगी एवं अर्थ समिति के चेयरमैन श्री मुरलीधर राठी हैं |